REG. No- UP-38-0008143


Jaunpur news - जौनपुर हादसा : तीन मौतों पर भड़कीं विधायक डॉ. रागिनी सोनकर, बोलीं- प्रशासन की लापरवाही से हुआ ट्रिपल मर्डर.।


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट - ज्योति मौर्या जौनपुर

शहर के मछलीशहर पड़ाव पर 25 अगस्त को हुई दर्दनाक घटना को लेकर सोमवार को डाक बंगले पर प्रेस वार्ता आयोजित हुई। इस घटना में पानी में करंट उतरने और खुले जर्जर नाली व सीवर लाइन में जाली न होने की वजह से प्राची मिश्रा, मोहम्मद समीर और शिवा गौतम की मौत हो गई थी।

इस मौके पर विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह कोई आकस्मिक दुर्घटना नहीं बल्कि प्रशासन की सीधी लापरवाही से हुई मौत है। उन्होंने नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग और बिजली निगम को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि तीन मौत के पीछे तीनों विभाग की घोर लापरवाही साफ दिखाई देती है।

डॉ. सोनकर ने कहा कि मुंगरा बादशाहपुर की डबल मर्डर घटना के बाद अब यह ट्रिपल मर्डर है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए वह हर स्तर पर संघर्ष करने के लिए तैयार हैं।

डॉ. सोनकर की प्रमुख मांगें

  1. मृतक परिवारों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए।

  2. प्रत्येक परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए।

  3. नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग और बिजली निगम के दोषी अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई हो।

विधायक ने कहा कि यदि सरकार और प्रशासन पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं देता तो यह बेहद चिंताजनक होगा।

इस अवसर पर सपा के प्रदेश सचिव सुशील चंद दुबे और महिला महासभा की प्रदेश सचिव उषा जायसवाल भी मौजूद रहीं।


👉  ● मछलीशहर पड़ाव हादसे पर राजनीति गरमाई, विधायक ने नगर पालिका, PWD और बिजली विभाग को ठहराया जिम्मेदार

  • पीड़ित परिवार को 50-50 लाख और नौकरी देने की मांग, दोषी अफसरों पर कार्रवाई की चेतावनी

  • प्राची मिश्रा, मोहम्मद समीर और शिवा गौतम की मौत को विधायक ने बताया प्रशासनिक हत्या

  • डाक बंगले पर प्रेसवार्ता में डॉ. सोनकर का बड़ा बयान, कहा- न्याय न मिला तो आंदोलन होगा तेज



  • -
    और नया पुराने
    🕓 00:00:00 | -- -- ----

    Powerd by

    ads

     -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



         
      WhatsApp Group Join Now
      Telegram Group Join Now
      Subscribe Youtube Subscribe Now
      WhatsApp Group Join Now
      Telegram Group Join Now
      Subscribe Youtube Subscribe Now

      نموذج الاتصال

      DMCA.com Protection Status