REG. No- UP-38-0008143


Jaunpur news : अवैध निर्माण पर विधायक डॉ. रागिनी ने विधानमंडल को लिखा पत्र, अधिकारियों की लापरवाही पर जताई चिंता।


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट- @लक्ष्मण कुमार चौधरी

जौनपुर संवाददाता। मछलीशहर नगर पंचायत क्षेत्र में अवैध निर्माण को लेकर स्थानीय विधायक डॉ. रागिनी ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं विमुक्त जाति संबंधी संयुक्त समिति, विधानमंडल को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

विधायक ने अपने पत्र में स्पष्ट किया कि नगर पंचायत मछलीशहर के मोहल्ला पुरानी बाजार कस्बा खास में सड़क की पटरी और नाले पर बाउंड्रीवॉल खड़ी कर अवैध निर्माण किया गया है। इससे न केवल सड़क संकरी हो गई है, बल्कि नाले का प्रवाह भी बाधित हो गया है। इसके चलते बरसात के दिनों में जलभराव और गंदगी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है।

डॉ. रागिनी ने पत्र में उल्लेख किया कि तीन वर्ष पूर्व भी इसी प्रकार का मामला सामने आ चुका है, जिसे साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई थी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता से नगर की शांति व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि इस समस्या का सबसे अधिक खामियाजा अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय को उठाना पड़ रहा है, क्योंकि वे नगर में बड़ी संख्या में निवास करते हैं। जलभराव, गंदगी और सामाजिक तनाव का असर सीधे उन्हीं पर पड़ता है।

विधायक ने पत्र में उच्च स्तरीय जांच कर दोषी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने, उनके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करने और सड़क एवं नाले पर हुए अवैध निर्माण को तत्काल हटवाकर पूर्व स्थिति में बहाल करने की मांग की है।

अंत में डॉ. रागिनी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो नगर की शांति व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द पर गंभीर संकट खड़ा हो सकता है।


👉 सड़क और नाले पर बाउंड्रीवॉल से जलभराव व गंदगी की समस्या, अधिकारियों की लापरवाही पर जताई चिंता — धार्मिक सौहार्द बिगड़ने का जताया खतरा।



-
और नया पुराने
🕓 00:00:00 | -- -- ----

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال

    DMCA.com Protection Status