खुटहन (जौनपुर), 11 सितंबर 2025
बीरमपुर गांव निवासी व सेना में सूबेदार के पद पर तैनात अशोक कुमार उपाध्याय को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा लेफ्टिनेंट की मानद उपाधि से अलंकृत किए जाने पर गुरुवार को उनके पैतृक गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। फूल-मालाओं और जयघोष के बीच पूरा गांव गौरव और उत्साह से झूम उठा।
आयोजित सम्मान सभा में अपना अनुभव साझा करते हुए श्री उपाध्याय ने कहा कि— “सेना में यह उपाधि प्राप्त करना किसी भी सैनिक के लिए गर्व का विषय होता है। यह उपलब्धि कड़ी मेहनत, ईमानदारी और मातृ एवं गुरु कृपा से ही संभव हो पाई। सैनिक जीवन में देश की सीमा पर बिताए वर्षों ने मुझे गर्व, आनंद और भौतिक कठिनाइयों का अनुभव कराया। एक सैनिक के तन, मन और अंतःकरण में सिर्फ आगे बढ़ते रहने का जज्बा होता है। उसका लक्ष्य केवल जीत और राष्ट्र गौरव की रक्षा करना है।”
सभा के दौरान उन्होंने युवाओं से प्रेरणा लेने और देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने का आह्वान भी किया।
इस मौके पर एयरफोर्स के पूर्व वारंट अफसर ओम प्रकाश उपाध्याय, पंडित अवधेश दूबे, पूर्व शिक्षक आदित्य नारायण पाण्डेय, डेबई, संतोष तिवारी, संतोष मिश्रा, राम आसरे यादव, जयनारायण सिंह, घनश्याम तिवारी, संजय यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
गांव में हुए इस सम्मान समारोह ने न केवल परिवार और ग्रामीणों को गौरवान्वित किया, बल्कि पूरे क्षेत्र का मान भी बढ़ाया।
👉 भारतीय सैनिकों का सम्मान करना चाहिए और उनका आदर करना चाहिए।
-