जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के अमारी गांव निवासी राज सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह ने अपने ऊपर हो रहे हमले और जान से मारने की धमकी को लेकर पुलिस अधीक्षक जौनपुर को शिकायती पत्र सौंपा है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि हिस्ट्रीशीटर अपराधी रोहित सिंह समरबहादुर सिंह के साथ मोहित मिश्रा उर्फ अजय व रोहित मिश्रा उर्फ विजय, निवासी अमारी महराजगंज जौनपुर, उनके परिवार को लगातार धमकाते और हमला करने की कोशिश कर रहे हैं।
आवेदन में पीड़ित ने लिखा है कि ये लोग आए दिन अपने गिरोह के साथ पंचायत बुलाकर हत्या जैसी वारदातों की साजिश रचते हैं। यही नहीं, मोहित मिश्रा सोशल मीडिया पर भी खुलेआम धमकी भरे संदेश प्रसारित करता है।
राज सिंह का कहना है कि उन्होंने पहले भी दिनांक 11 जुलाई 2025 को पुलिस को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन शिकायत के बाद भी आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। आरोप है कि दिनांक 10 अगस्त 2025 की रात लगभग 8:30 बजे मोहित मिश्रा व उसके सहयोगियों ने रास्ते में घेरकर उन्हें और उनकी मां-बहन को गाली-गलौज व मारपीट की। इतना ही नहीं, आरोपियों ने हत्या कर देने की भी धमकी दी।
पीड़ित ने बताया कि मोहित मिश्रा ने साफ कहा कि अगर दोबारा पुलिस से शिकायत की या मुकदमा दर्ज कराया तो उसे और उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। इस पूरी घटना की जानकारी पीड़ित ने एसओ महराजगंज को भी दी है।
पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि मामले को गंभीरता से लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें जेल भेजा जाए, ताकि परिवार सुरक्षित रह सके। पुलिस ने उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।
👉 रोहित सिंह पुत्र समर बहादुर साथी मोहित मिश्रा व रोहित मिश्रा पुत्रगण गिरजाशंकर व एक अज्ञात के विरुद्ध जांच करके गंभीर धाराओं में महराजगंज थाना प्रभारी ने किया मुकदमा कर लिया है पुलिस ने बताया कि आगे की जांच पड़ताल चल रही है।
👉 पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया मामला- धारा 115(2) ,352 ,351(2) व 61(2)
-