न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट -@लक्ष्मण कुमार चौधरी अब तक आपके साथ
जौनपुर। थाना बदलापुर पुलिस टीम ने हत्या की एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त ईंट सहित अन्य सामान भी बरामद किया है।
● घटना का विवरण-
30 अगस्त 2025 को अच्छेलाल गोड़ पुत्र स्व. जयराम गोड़ निवासी ग्राम भीलमपुर थाना सुजानगंज, जौनपुर ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उनकी पत्नी संजू देवी की गाली-गलौज करते हुए हत्या कर शव को छिपाने की नीयत से पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया गया है। इस मामले में थाना बदलापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 353/25 धारा 103(1)/352/238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
● गिरफ्तारी का विवरण-
31 अगस्त 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सरोखनपुर अंडरपास के पास सर्विस रोड से आरोपी वेद प्रकाश सिंह उर्फ टिंकू सिंह पुत्र शिवप्रताप सिंह उर्फ नाटे सिंह निवासी कूँहीकला चंदापुर थाना बदलापुर को गिरफ्तार कर लिया।
● पूछताछ में खुलासा-
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बिजली का ठेकेदार है और करीब दो वर्ष पूर्व भीलमपुर गांव में विद्युतीकरण का कार्य किया था। इसी दौरान उसका परिचय मृतका संजू देवी से हुआ। उस समय मृतका का पति दुर्घटना में घायल था। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने मृतका से संबंध बना लिए।
आरोपी ने स्वीकार किया कि वह समय-समय पर मृतका को नगद व उसके पति के यूपीआई माध्यम से पैसे भेजता था। लेकिन मृतका की मांग लगातार बढ़ रही थी। वह आरोपी से पत्नी की तरह घर में रखने का दबाव बना रही थी और पांच लाख रुपये की भी मांग कर रही थी।
28 अगस्त को मृतका दवा लेने प्रयागराज गई थी। वापसी में आरोपी ने उसे बदलापुर बुलाया। वहीं पर दोनों में विवाद हुआ। मृतका भागने लगी तो आरोपी ने पहले उसकी गर्दन पर मुक्के मारे और फिर सिर पर ईंट से वार कर दिया। जब मृतका बेहोश हो गई तो उसे पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया और उस पर बैठकर दबा दिया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया।
●आरोपी का आपराधिक इतिहास-
गिरफ्तार आरोपी वेद प्रकाश सिंह के खिलाफ पहले भी थाना बदलापुर में मुकदमा अपराध संख्या 554/15 धारा 354/354(क)/363/366 भादवि पंजीकृत है।
● बरामदगी में मिली चीजें-
पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त ईंट, दवाएं व मृतका के पति से जुड़े प्रपत्र बरामद किए हैं।
● गिरफ्तारी करने वाली टीम-
-
प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला, थाना बदलापुर
-
कांस्टेबल इन्द्रराज विश्वकर्मा
-
कांस्टेबल अशोक यादव
-
