रिपोर्ट- लक्ष्मण कुमार चौधरी
जनपद जौनपुर के स्थानीय थाना क्षेत्र के महरौड़ा गांव में स्थित जय मां इंडियन गैस एजेंसी की संचालिका कुसुम सिंह को गांव के प्रधान के भाई द्वारा धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है।
📍 विवाद की पूरी घटना-
बताया जा रहा है कि बीती शाम लगभग 6 बजे कुसुम सिंह गोदाम में पूजा करने के बाद घर लौट रही थीं। इसी दौरान गोदाम के पास सड़क पर दो गाड़ियों के आमने-सामने आ जाने से विवाद की स्थिति बन गई। सड़क सकरी होने के कारण एजेंसी के इंचार्ज ने सामने से आ रही कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार चालक — जो गांव के प्रधान का भाई बताया जा रहा है — गाड़ी लेकर जबरन आगे बढ़ गया और कुसुम सिंह की गाड़ी के सामने ही रोक दी।
🗣️ आरोप पक्ष का बयान-
⚠️ पहले भी हो चुका है विवाद-
जानकारी के अनुसार, प्रधान का भाई इससे पहले भी गोदाम कर्मचारियों से कई बार झगड़ा कर चुका है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है।
🚔 पुलिस जांच में जुटी-
संचालिका कुसुम सिंह ने इस घटना की शिकायत थाने में तहरीर देकर की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना की छानबीन में जुटी हुई है।
📌 टैग: #Jaunpur #GasAgency #BreakingNews #Crime #Police #UPNews #LatestNews
-
