रिपोर्ट- लक्ष्मण कुमार चौधरी
जौनपुर जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चौकीखुर्द निवासी 24 वर्षीय युवक शुभम कनौजिया बीते 5 दिसंबर की रात लगभग 8 बजे घर से बिना कुछ बताए अचानक लापता हो गया। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला।
युवक के चाचा अमृतलाल कनौजिया ने बताया कि शुभम रोज की तरह शाम को घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया। रिश्तेदारी, आस-पड़ोस और परिचितों के यहां खोजबीन करने के बाद भी युवक की कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।
गुमशुदगी दर्ज कराने वाले अमृतलाल ने पुलिस को बताया कि शुभम की लंबाई करीब 5 फीट 5 इंच, शरीर सामान्य है। लापता होने के समय उसने पैंट, शर्ट, जैकेट और जूते पहन रखे थे।
परिजनों ने बताया कि युवक का मोबाइल भी बंद आ रहा है, जिससे चिंता और बढ़ गई है। परिवारजन रो–रोकर बुरा हाल हैं और प्रशासन से जल्द से जल्द बेटे को खोज निकालने की गुहार लगा रहे हैं।
-
