न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट- नेहा पटेल संवाददाता यूपी
मीरगंज (जौनपुर)। मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चौकीखुर्द निवासी 24 वर्षीय युवक शुभम कनौजिया के लापता होने की गुत्थी शनिवार को उस समय सुलझी, जब गांव के ही एक कुएं में उसका शव उतराया मिला। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई, जबकि परिजनों में कोहराम मच गया। स्वजनों ने युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंके जाने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।
● 5 दिसंबर की रात अचानक हुआ था लापता
परिजनों के अनुसार शुभम कनौजिया बीते 5 दिसंबर की रात करीब 8 बजे रोज की तरह घर से बाहर निकला था। उस समय उसने किसी को कुछ नहीं बताया। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रिश्तेदारी, आस-पड़ोस और परिचितों के यहां खोजबीन की गई, लेकिन शुभम का कोई सुराग नहीं मिला।
● मोबाइल बंद होने से बढ़ी चिंता
युवक के चाचा अमृतलाल कनौजिया ने बताया कि शुभम का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई। काफी खोजबीन के बाद परिजन मीरगंज थाने पहुंचे और शुभम की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस को बताया गया कि शुभम की लंबाई करीब 5 फीट 5 इंच है, शरीर सामान्य है और लापता होने के समय वह पैंट, शर्ट, जैकेट और जूते पहने हुए था।
● फोन कॉल के बाद घर से निकलने की बात आई सामने
स्वजनों के मुताबिक 5 दिसंबर की रात भोजन करने के बाद शुभम सोने की तैयारी कर रहा था। उसी दौरान किसी अज्ञात नंबर से फोन कॉल आई। कॉल आने के बाद वह बिस्तर के पास ही मोबाइल छोड़कर घर से बाहर निकल गया। सुबह जब मां ने जगाने की कोशिश की तो वह घर में नहीं मिला। इसके बाद अनहोनी की आशंका जताते हुए परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने मोबाइल फोन कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी।
● शनिवार को कुएं में मिला शव
शनिवार की दोपहर गांव के एक एकांत स्थान पर स्थित कुएं में शव उतराता देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी विनोद कुमार अंचल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गोताखोरों को बुलाकर शव कुएं से बाहर निकलवाया गया।
● शिनाख्त होते ही मचा कोहराम
शव की पहचान गांव के ही गोविंद कनौजिया के 25 वर्षीय पुत्र शुभम कनौजिया के रूप में हुई। शिनाख्त होते ही परिजन रोने-बिलखने लगे। गांव में मातम का माहौल हो गया। स्वजनों ने आरोप लगाया कि शुभम की हत्या कर साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव कुएं में फेंका गया है।
● पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी विनोद कुमार अंचल ने बताया कि मामला संदिग्ध है। कॉल डिटेल खंगाली जा रही है और हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल शुभम की मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। परिजन प्रशासन से मामले का जल्द खुलासा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
-
