न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
जौनपुर न्यूज़ : यूपी के जौनपुर जिले के सुईथाकला क्षेत्र के बाल संरचना संस्थान इंटरमीडिएट कॉलेज लालापुर के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया। सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि आईपीएस सृष्टि मिश्रा का विद्यालय में आगमन पर छात्राओं ने पुष्प वर्षा करके शानदार तरीके से भव्य स्वागत किया।
प्रबंधक सुरेश पांडेय ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण,पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया। सम्मानित होने पर वह भाव विभोर हो उठीं। इंटरमीडिएट के अंकित विश्वकर्मा ने 86.8 फ़ीसदी,सतीश यादव 86.6 फ़ीसदी तथा श्रुति सिंह ने 84.4 फ़ीसदी अंक हासिल किया, वहीं हाई स्कूल परीक्षा में साक्षी चतुर्वेदी 93.66%, श्रेया यादव 91.7 %, आस्था शुक्ला 89.15% अंक हासिल करके विद्यालय परिवार का सम्मान जनपद स्तर पर बढ़ाया।