Jaunpur news : एन्टी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा घूसखोर चौकी इंचार्ज और सिपाही,मुकदमा दर्ज।

( रिश्वतखोर दरोगा और सिपाही )

न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@लक्ष्मण कुमार चौधरी
जौनपुर न्यूज़:  एन्टी करप्शन की टीम ने 2 मई को दिन में जौनपुर स्थित बक्शा थाने की अधीनस्थ चौकी धनियांमऊ के चौकी प्रभारी दरोगा एवं एक सिपाही को 20 हजार रुपए का घुस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर दोनो पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अपने साथ लेकर वाराणसी लेकर चली गई। एन्टी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार दरोगा और सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर दी है, मिली खबर के अनुसार सरायहरखू गांव के निवासी जय शंकर नामक व्यक्ति ने एन्टी करप्शन टीम को बताया कि मेरे विपक्ष से मिलकर चौकी इंचार्ज ने मेरे मकान का निर्माण रोकवा दिया है। काम शुरू करने के लिए 20 हजार रुपए घूस मांग रहा है, एन्टी करप्शन की टीम ने गम्भीरता से लिया और 20 हजार रुपए पर पाउडर लगा कर देने को कहा। 
दोपहर में अपनी योजना के तहत 20 हजार रुपए जय शंकर से दरोगा को दिलवाया जैसे ही चौकी इंचार्ज भिल्लू राम पैसा लिए टीम ने उन्हे धर दबोचा साथ में चौकी का सिपाही सूर्य प्रकाश जो इस घुसखोरी में शामिल रहा उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया, मामले के बाद थाना बदलापुर ले गई बदलापुर में एफआईआर दर्ज करने के बाद एन्टी करप्शन की टीम ने दोनो को लेकर वाराणसी चली गई।  इस गिरफ्तारी की खबर वायरल होते ही विभाग में हड़कंप मच गया।  पुलिस अधीक्षक ने आनन-फानन में दरोगा और सिपाही के निलंबन की कार्रवाई कर दी है।


-
और नया पुराने

Edited by- न्यूज़ अब तक


Youtube Facebook instagram Twitter-x image

Powerd by

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
ads

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

نموذج الاتصال