न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
Correspondent Jaunpur - @Jyoti Maurya
जौनपुर न्यूज़ : यूपी के जौनपुर जिले के शाहगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि की यदि तीन फरवरी की रात तक गिरफ्तारी नही हुई तो मंगलवार से जिले का विकास कार्य ठप हो जायेगा। यह ऐलान विकास विभाग से जुड़े सभी संगठनों ने किया, जानकारी के अनुसार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पर ब्लाक के अधिकारी के साथ जमकर मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप लगा है। यह मामला सामने आने के बाद सभी कर्मचारी में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है।
इस बैठक में कर्मचारी नेताओं ने बताया कि शाहगंज सोंधी ब्लॉक में सहायक विकास अधिकारी(आई0एस0बी0) संजय कुमार श्रीवास्तव को क्षेत्र प्रमुख शाहगंज के तथा कथित प्रतिनिधि अजय कुमार सिह द्वारा भद्दी-भद्दी गालिया देकर जमकर मारा-पीटा गया। इस घटना के विरोध मे एक आपातकालीन बैठक जनपद में दर्जन भर से अधिक संगठनो ने आहूत की, जिसमे प्रमुख रूप से खण्ड विकास अधिकारी संगठन, ग्राम विकास अधिकारी संगठन, ग्राम्य विकास मिनिस्टिरियल एसोसिएशन, ग्राम पंचायत अधिकारी पंचायत संगठन, सहायक विकास अधिकारी पंचायत संगठन, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता संगठन, सहायक विकास अधिकारी कृषि संगठन, उ0प्र0 मनरेगा कर्मचारी महासंघ, मनरेगा ए0पी0ओ0 संघ, मनरेगा तकनीकी सहायक संघ, मनरेगा लेखा सहायक संघ, मनरेगा कम्प्यूटर आपरेटर संघ, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संगठन एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं राज्य कर्मचारी महासंघ सम्मिलित रहा।बैठक में सर्वसम्मत से निम्नवत निर्णय लिया गया कि तीन फरवरी की रात तक यदि तथा कथित प्रमुख प्रतिनिधि शाहगंज अजय कुमार सिह की गिरफ्तारी नही होती है तो चार फरवरी मंगलवार से समस्त विभाग, समस्त विकास खण्ड एवं विकास भवन सम्पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कारकर बंद करा दिया जाएगा।
-