REG. No- UP-38-0008143


Auraiya News: बाल विकास इंटर कॉलेज बाबरपुर में 10वीं की छात्रा मोनिका ने किया जिले में टॉप लहराया परचम।

न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@प्राची सिंह औरैया यूपी
हाईस्कूल में किसान की बेटी चांदनी राठौर ने 96.07 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त करने के साथ ही जिला टॉप भी किया है। वहीं इंटर में 94.60 प्रतिशत अंक पाकर मोनिका राजपूत ने जिले में बाजी मारी है।
दूसरे पायदान पर हाईस्कूल में इरम बानो व इंटर में अनुषा गुप्ता रहीं। हाईस्कूल व इंटर की टॉप टेन लिस्ट में बालकों को तीसरा स्थान मिला है। हाईस्कूल में प्रियम राजपूत तो इंटर में ऋषभ वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। इनके अलावा अन्य पायदानों पर भी बेटियों का काफी दबदबा रहा। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया, अपना परिणाम देख बच्चों के चेहरे खिल गए, परिवार में खुशी का माहौल बन गया, जारी हुए हाईस्कूल के नतीजे में वीणा वादिनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एरवाकटरा की चांदनी राठौर ने अपना रिजल्ट देखा तो वह खुशी से उछल पड़ी, उन्होंने इस परीक्षा में प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त करने के साथ ही जिले को टॉप कर नाम रोशन किया है। चांदनी को 600 में 580 अंक मिले है।
वहीं, बाल विकास संस्थान इंटर कॉलेज बाबरपुर की मोनिका राजपूत ने इंटर में जिला टॉप किया, मोनिका को 500 में 473 अंक मिले। हाईस्कूल में सीबीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज की इरम बानो दूसरे पायदान पर रहीं। उन्हें 573 अंक मिले। जबकि इंटर में चौधरी विशंभर सिंह भारतीय बालिका इंटर कॉलेज की अनुषा गुप्ता को 500 में 468 अंक मिले।
हाईस्कूल में तीसरे पायदान पर सीएमएस इंटर कॉलेज भटौली के प्रियम राजपूत 567 अंक पाकर रहे। वहीं इंटर में श्रीगोपाल इंटर कॉलेज औरैया के ऋषभ वर्मा 467 अंक पाकर तीसरे पायदान पर रहे।
चौथे पायदान पर हाईस्कूल में वीणा वादिनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एरवाकटरा की प्रतिभा रहीं। उन्हें 564 अंक मिले। इंटर में जनता इंटर कॉलेज ककोर बुजुर्ग के दिव्यांशु व कुंवर सिंह आरडीआईसी सेनपुर अछल्दा के अभ्यांस पाल व विश्राम इंटर कॉलेज मोर्चा के सोहेल मंसूरी 459-459 अंक पाकर चौथे पायदान पर रहे।
हाईस्कूल में पांचवें नंबर पर एसबीएस हायर सेकेंड्री स्कूल बाबरपुर की रीतू रहीं। उन्हें 563 अंक मिले। जबकि इंटरमीडिएट में पांचवें पायदान पर चौधरी विशम्भर सिंह भारतीय बालिका इंटर कॉलेज की आकांक्षा गौतम व सीएमएस इंटर कॉलेज भटौली के अवनीश रहे। दोनों को 458 अंक मिले।


-
और नया पुराने



 

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال

    DMCA.com Protection Status