न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
जौनपुर से लेकर पेरिस तक का सफ़र...करने के पीछे की कहानी सुने एक्टर त्रिपुरारी यादव के साथ
● एक्टर–त्रिपुरारी यादव, रितिका कंवर।
डायरेक्टर:– युग यादव।
"कुछ कहानियाँ सिर्फ़ पर्दे के लिए नहीं बनतीं... वो बनती हैं उन लोगों के लिए जो महसूस करना नहीं भूले, और उन फ़नकारों के लिए जो सपनों में जान डाल देते हैं"
"Badgumaan" मेरी पहली फिल्म है बतौर मुख्य अभिनेता। इस किरदार को निभाना मेरे लिए अभिनय नहीं, आत्मा को टटोलने जैसा अनुभव रहा। हर डायलॉग, हर ख़ामोशी, एक आईना बन गई — जिसने मुझे मेरे ही कई पहलुओं से मिलवाया और इस सफ़र को मुमकिन बनाया एक ऐसे इंसान ने जो खुद भी एक कहानी है — Yug Yadav, इस फिल्म के लेखक और निर्देशक। उम्र कम है, पर नज़र गहरी है। पहली फिल्म है, पर हुनर ऐसा जो वक़्त से आगे चलता है। Yug ने जिस ईमानदारी से इंसानी रिश्तों की पेचीदगियों को पर्दे पर उतारा है, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है।
आज Badgumaan Cannes Film Festival में प्रीमियर के लिए जा रही है —
-