REG. No- UP-38-0008143


Pratapgarh news : आशीष गुप्ता को मनबढ़ों ने पीटा टूटी हड्डियां , प्रशासन के खौफ से कोषों दूर अपराधी।

न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बेखौफ दबंगो का बड़ा कारनामा प्रतापगढ़ में नहीं है बदमाशों में कानून का डर। खाकी का नहीं है, इकबाल बुलंद घटना से डर का माहौल

यूपी के कोतवाली नगर प्रतापगढ़ के अचलपुर में एक दुकानदार को दो दबंगों ने रॉड और डंडे इतना मारा कि उसका कंधा फ्रैक्चर हो गया, जबकि बगल में अचलपुर पुलिस चौकी भी है।
एसपी प्रतापगढ़ कानून ब्यवस्था को चुस्त व दुरुस्त करने का लाख दावा करें, परन्तु गुंडे और बदमाश किस्म के लोगों पर प्रतापगढ़ पुलिस का कोई खौफ नहीं है, जिसकी वजह से आये दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है।
कोतवाली देहात के सिटी निवासी आशीष गुप्ता अपनी दुकान पर बाहर बैठे थे कि अचलपुर के निवासी गौरव सिंह व लकी सिंह हाथ में रॉड और डंडे लेकर पहुँचे और आशीष गुप्ता को माँ बहन की भद्दी गालियां देने लगे। मना करने पर आशीष गुप्ता को रॉड और डंडे से इतना पीटे कि वह मरणासन्न हो गया। हल्ला गुहार पर पहुँचे लोग आशीष गुप्ता को मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ लेकर गए, जहाँ ईलाज चल रहा है।
वहीं वेखौफ़ गुंडे मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ पहुँचे और वहाँ भी हमला करना चाहा, जब मंशा पूरी नही हुई तो डॉक्टर के ऊपर दबाव बनाया कि मेडिकल मोयना में कम से कम चोट दिखाए। बदमाशों की इतनी हिम्मत देखकर आशीष गुप्ता और उसके घरवालों डरे व सहमें हुए हैं। घटना की तहरीर कोतवाली नगर में आशीष गुप्ता द्वारा दिया गया है। अब देखना है कि कोतवाली नगर की पुलिस आशीष गुप्ता के साथ घटित घटना पर मुकदमा दर्ज करती है अथवा अपराधियों का बचाव करती है।


-
और नया पुराने



 

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال

    DMCA.com Protection Status