न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
यूपी के जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र स्थित भरौली गांव में आयोजित तीसरे आल इंडिया ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिन फाइनल मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में शिव इलेवन जौनपुर और मारी इलेवन आजमगढ़ की टीमें आमने-सामने थीं। टॉस जीतकर शिव इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 6 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाए।
वहीं इसके जवाब में मारी इलेवन आजमगढ़ ने 5.1 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस शानदार प्रदर्शन के साथ मारी इलेवन ने खिताब पर कब्जा किया।
फाइनल मैच का उद्घाटन संयुक्त रूप से अब्दुल्ला शेख और जीशान शेख ने किया। इस बीच किसी से कोई विवाद न हो जिसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की भी व्यवस्था रही जिसके तहत शाहगंज पुलिस मौके पर मौजूद रही।
टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स के पूर्व क्रिकेटर कामरान खान समेत देशभर से कई स्टार क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया।
● पुरस्कार वितरण: विजेता टीम मारी इलेवन को 1 लाख 50 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार दिया गया, जबकि शिव इलेवन जौनपुर को 1 लाख रुपये का द्वितीय पुरस्कार मिला।
इसके अतिरिक्त, मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार कामरान खान को दिया गया। बेस्ट दर्शक अवार्ड शाहिद जौनपुरी को रेंजर सायकिल के रूप में मिला, और मैन ऑफ द मैच का खिताब भी कामरान खान (IPL) को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर इस्तियाक खान (प्रधान), फरहान शेख (संयोजक), सहीम अख्तर, दबीरुल हसन, दिलशान पठान, ईसलाहुद्दीन और साकिब मौजूद रहे।
-