न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
थाने में बर्बरता की सारी हदें पार, दो दलित युवकों की पट्टे से पिटाई का आरोप, शरीर पर गंभीर चोटों के निशान
पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल, परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश।
जौनपुर (खेतासराय):थाना खेतासराय से मानवाधिकारों को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि थाने में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेने के बाद बेरहमी से पट्टे से पीटा, जिससे उनके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान उभर आए हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों में भारी आक्रोश है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को खेतासराय कस्बे के पोस्ट ऑफिस के पास पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। अर्जनपुर गांव निवासी शुभम यादव से दो हजार रुपये की उधारी को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दो युवकों – सत्यम गौतम (17) और शुभम गौतम (22), पुत्रगण अर्वी लाल, निवासी पोस्ट ऑफिस क्षेत्र – को थाने ले जाया गया।
पीड़ितों का आरोप है कि खेतासराय थाने में तैनात सिपाही शुभम त्यागी, अंकुश सिंह और एक ड्राइवर ने मिलकर उन्हें पट्टे से बुरी तरह पीटा। पिटाई से युवकों के शरीर पर गहरे जख्म हो गए हैं, जो उनकी पीड़ा की गवाही दे रहे हैं।
इस घटना ने पुलिस की भूमिका और कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ितों और उनके परिजनों ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जब थाने में ही बर्बरता की हदें पार हो रही हों, तो आम जनता पुलिस से न्याय की उम्मीद कैसे करे?
इस मामले में जब सोशल मीडिया (X) पर शिकायत की गई तो DIG रेंज वाराणसी एवं ADG ज़ोन वाराणसी ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दे दिए है वहीं जौनपुर पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी शाहगंज को जांच के आदेश दे दिए गए है।
-