REG. No- UP-38-0008143


मुकदमों का निस्तारण एवं सभी योजनाओं का लाभ दिलाने जैसे तमाम मामलों में सक्षम है जिला विधिक सेवा प्राधिकरण- न्यायाधीश प्रशांत कुमार सिंह


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट- @लक्ष्मण कुमार चौधरी
विकासखंड खुटहन के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर का आगामी 13 सितंबर 2025 दिन शनिवार को जनपद दीवानी न्यायालय के प्रांगण में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत तथा वर्तमान में चल रहे राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के विषय में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय महोदय ने संबोधित करते हुए बताया कि गरीब असहाय लोगों को पैनल के अधिवक्ताओं के द्वारा निःशुल्क प्रभावी पैरवी तथा सुलह समझौते के आधार पर वाद /मुकदमों का निस्तारण किया जाता है,साथ ही ऐसी सभी योजनाएं जो सरकार के द्वारा संचालित है और वो जरूरत मंद को नही मिल पा रहा है तो शिकायत करने पर संबंधित जानकारी को तलब करते हुए या मध्यस्थता कर योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य भी किया जाता है। इस मौके पर एडीओ पंचायत खुटहन रामअवध, वरिष्ठ लिपिक सुनील मौर्या, डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह, सिविल लीगल एंड डिफेंस काउंसिल पैनल अधिवक्ता देवेंद्र कुमार यादव, अमित कुमार पाण्डेय रीमा पाल पैरा लीगल वारंटीयर थाना खुटहन, चंद्रावती निगम नीरज, शिवेंद्र यादव, शशि तिवारी ,सुभाष चंद्र यादव प्रधान शेरपुर वरिष्ट समाजसेवी राजेंद्र यादव आदि प्रधान गण उपस्थित रहे।


-
और नया पुराने



 

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال

    DMCA.com Protection Status