न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
यूपी के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा गांव निवासी विवाहिता की फांसी पर लटक कर हुई संदिग्ध मौत के मामले में दहेज हत्यारोपी सास ससुर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की भोर अंबेडकर नगर जिले से गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक लिखापढ़ी के बाद दोनों को चलान न्यायालय भेज दिया गया।
बता दें कि 29 जुलाई को उक्त गांव निवासी शशी अग्रहरि की पत्नी किरन अग्रहरि की लाश संदिग्ध हाल में घर के आंगन में फंदे से लटकता पाया गया था। मामले में मृतका के भाई अखिलेश अग्रहरि ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी बहन की शादी तीन वर्ष पूर्व शशी के साथ हुई थी। विवाह के बाद से ही बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा। आरोप लगाया था कि पति,सास और ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर किरन ने फांसी पर लटक इहलीला समाप्त कर लिया। जिसके आधार पर पुलिस ने पति के अलावा सास सरोजा और ससुर दशरथ अग्रहरि पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर घटना के दूसरे दिन पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपित सास ससुर की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही थी। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित दंपति अंबेडकर नगर जिले के पुलिस चौकी चनहा, थाना भीटी के बढ़या गांव में मौजूद हैं। जहां से भोर में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
-