न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
पालघर जिले के नालासोपारा थाना क्षेत्र के धानिवबाग में पति दफन विजय हत्याकांड मामले में पुलिस ने हत्यारिन पत्नी चमन चौहान और उसके प्रेमी मोनू शर्मा को पेल्हार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने मोनू शर्मा और उसके माता-पिता को भी हिरासत में लिया है, पुलिस को शक है कि उसके माता-पिता को भी इस हत्याकाण्ड की जानकारी रही होगी।
बता दे की पुलिस ने फोन का लोकेशन ट्रेस कर चमन देवी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है पुलिस पूछताछ में पता चला कि 2 जुलाई को विजय चौहान और उसकी पत्नी चमन देवी के बीच में मारपीट हुई थी इसके बाद चमन चौहान और प्रेमी मोनू शर्मा मिलकर हत्या करने की योजना बनाते हैं, विजय शर्मा की हत्या जिस दिन दोनों ने कि उस दिन 6 साल का उसका बेटा इसी घर में मौजूद था, चमन चौहान और उसके प्रेमी ने 5 या 6 जुलाई को विजय चौहान को मौत के घाट उतार दिया था और उसकी पत्नी ने दो से तीन दिन तक कपड़े में लपेटकर घर में ही उसके शव को रखी हुई थी, उसके बाद योजना के तहत दोनों टाइल्स को तोड़कर गड्ढा खोदते हैं और उसमें विजय चौहान को दफन कर देते हैं। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और हत्या से जुड़े और तमाम जानकारी के लिए कोर्ट से 5 से 6 दिन के लिए रिमांड पर ले लिया है। अब पुलिस सभी एंगल से पूछताछ करेगी अभी तक पुलिस ने क्या पूछताछ की है और किस तरह से पूरी घटना का खुलासा किया है देखें पुलिस ने क्या कुछ कहा।
-