REG. No- UP-38-0008143


Jaunpur News : 24 घण्टे के अन्दर विभिन्न मुकदमों में चोरी किये गये सामानों के साथ 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार उम्र जानकर सभी हैरान।

न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश-प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट- @लक्ष्मण कुमार चौधरी
थाना खुटहन पुलिस टींम द्वारा चोरी से सम्बन्धित मुकदमे का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए विभिन्न मुकदमों में चोरी किये गये सामानों के साथ 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार उम्र जानकर सभी हैरान।
पूरा मामला खुटहन थाना क्षेत्र के सुईथाखुर्द गांव का है जहाँ पुलिस द्वारा चोरी किये गये माल की सकुशल बरामदगी करते हुये आरोपियों की गिरफ्तारी की है, जिसमें 1. हनी गौतम पुत्र स्व० राजेश गौतम उम्र करीब 20 वर्ष निवासी सुइथाखुर्द 2. रूबेश गौतम पुत्र राजेन्द्र गौतम उम्र 20 वर्ष  निवासी सुइथाखुर्द 3. रोहित पुत्र विकाश कुमार निवासी सुइथाखुर्द उम्र करीब 19 वर्ष 4. राजन कुमार गौतम पुत्र राम प्रताप गौतम निवासी सुइथाखुर्द उम्र करीब 19 वर्ष 5. शुभम कुमार पुत्र दीपचन्द्र गौतम उम्र 20 वर्ष निवासी सुइथाखुर्द थाना खुटहन जनपद जौनपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
● पूर्व की घटना का संक्षिप्त विवरण- 30 जून को बाबू राम पुत्र पुर्णमासी निवासी नगवाँ थाना खुटहन जनपद जौनपुर द्वारा हैण्डपम्प व टुल्लू मोटर को अज्ञात चोरो द्वारा चुरा लेने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी जहाँ संबंधित बीएनएस की धाराओं में अज्ञात चोर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
वहीं 30 जून को भी अभिषेक कुमार पुत्र स्व० भरत राज ग्राम सुईथाखुर्द थाना खुटहन जनपद जौनपुर के द्वारा हैण्डपम्प चोरी के सम्बन्ध में दी तहरीर दी गई खुटहन पुलिस ने संबंधित धारा 303(2) बीएनएस थाना खुटहन जनपद जौनपुर बनाम अज्ञात चोर मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुनः 23 मई 2025 को भगवान प्रसाद यादव ग्राम प्रधान मेढ़ा थाना खुटहन जनपद जौनपुर के द्वारा डीह बाबा गोला दैत्य मन्दिर से घंटा चुरा लेने के सम्बन्ध में दी गई तहरीर पर भी संबंधित धारा में 305 बीएनएस थाना खुटहन जनपद जौनपुर बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत कर लिया गया था।
● पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर दी जानकारी-
 पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उपनिरीक्षक महेन्द्र यादव, उपनिरीक्षक बच्चूलाल पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश भटपुरा मोड़ के पास कमरे के पीछे सुइथाखुर्द व गोंसाईपुर में हुई चोरी का सामान व अन्य चोरी का सामान रखे है एवं उनको बेचने के लिये ले जाने वाले है, प्राप्त सूचना पर पुलिस ने 02 टीम बनाकर उपनिरीक्षक बच्चूलाल मय हमराहियों के तथा उपनिरीक्षक महेन्द्र यादव मय हमराहियों के साथ दबिश देकर बदमाशो को पकड़ लिया।
● पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर दी जानकारी-
1.हनी गौतम के दाहिनी जेब से 30 रुपये , 2.रूबेश गौतम के बांयी जेब एक मोबाईलफोन VIVO कंपनी तथा 20 रुपये नगद, 3.रोहित के जेब से 10 रुपया नगद, 4. राजन कुमार गौतम के जेब से 20 रुपया, 5.शुभम कुमार के जेब से 10 रुपया बरामद हुआ, तथा दो अलग-अलग सफेद रंग के प्लास्टिक क बोरों में तथा लालरंग की प्लास्टिक की बोरी में रखे गये सामानों के बारे मे कड़ाई से पूछताछ पर बताये कि एक बोरे में सुइथाखुर्द से एक टुल्लू पंप मोटर तथा दो हैण्ड पम्प जो दिनांक 29.06.2025 को चोरी किये थे तथा दूसरे बोरे में ग्राम गोसाईपुर से लाला के घर के बाउन्ड्री से एक टुल्लू पंप मोटर व हैन्ड पंप घर दिनांक 26.06.2025 को चोरी किये थे तथा लाल रंग की बोरी में लगभग एक महीना पूर्व मेढ़ा से डीह बाबा मंदिर से घण्टा चोरी किये थे । बोरे को खोलकर देखने से एक बोंरे में टुल्लू पंप मोटर वी गार्ड कंपनी तथा एक हैण्ड पम्प 06 नंबर पापुलर कंपनी जो गोसाईपुर से चोरी करना बताये तथा दूसरे बोंरे से एक टुल्लू पंप मोटर हैवेल्स कंपनी तथा दो पुराना हैण्ड पंप 06 नंबर पापुलर कंपनी का है. जिसे ग्राम सुइथाखुर्द से चोरी करना बता रहे है। तीसरे बोरी से 05 छोटे बड़े पीतल के घण्टा जो ग्राम मेंढ़ा डीह बाबा मंदिर से चोरी करना बताये। चोरी के सामान को बरामद करते हुए 01.07.2025 को समय करीब 22.40 बजे हिरासत पुलिस मे लेकर गिरफ्तार किया गया।


-
और नया पुराने



 

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال

    DMCA.com Protection Status