REG. No- UP-38-0008143


Jaunpur news : सूक्ष्म उद्यम सखी चयन परीक्षा में सभी ब्लॉकों से 680 महिलाओं ने लिया भाग,जाने पूरा मामला।

न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट- @ज्योति मौर्या ब्यूरो चीफ जौनपुर
यूपी के जौनपुर जिले में सूक्ष्म उद्यम सखी के चयन के लिए समस्त विकास खण्ड से एन.आई.सी. की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन पत्र प्राप्त किये गये, प्रत्येक विकास खण्ड में 16 उद्यम सखियों का चयन किया जाना था जिसके आधार पर प्रति उद्यम सखी पर तीन आवेदन प्राप्त किये जाने थे जिसके अनुरूप प्रति विकास खण्ड 48 की संख्या से कुल 1008 आवेदन 336 उद्यम सखी हेतु प्राप्त किये जाने थे जिसके सापेक्ष जनपद में कुल 827 आवेदन प्राप्त हुए 03 जुलाई 2025 को प्रत्येक विकास खण्ड पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। समस्त प्राप्त 827 आवेदन के सापेक्ष 680 आवेदकों द्वारा परीक्षा में प्रतिभाग किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी के सतत अनुश्रवण एवं दिशा निर्देश में समस्त विकास खण्ड में सकुशल परीक्षा सम्पन्न की गयी। सफल परीक्षा संखलन में परियोजना निदेशक, डी.आर.डी.ए., उपायुक्त (स्वतः रोजगार) सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारियों का अहम सहयोग रहा।

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को सूक्ष्म उद्यम सखी के रूप में विकसित करेगा। 6.50 लाख से अधिक सूक्ष्म उद्यम शुरू करने की योजना है जिसके लिए महिलाओं का चयन हो रहा है। उन्हें उद्यम स्थापना संचालन और उत्पाद बिक्री का प्रशिक्षण मिलेगा साथ ही ऋण भी दिलाया जाएगा 
उद्यम सखी का उद्देश्य महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करना, उनकी सहायता करना, परामर्श देना, सहायता करना और उनके हितों की रक्षा करना है। यह मुक्त प्रतिस्पर्धी उद्यम को भी संरक्षित करता है और हमारे देश की समग्र अर्थव्यवस्था को बनाए रखता है और मजबूत बनाता है।




-
और नया पुराने



 

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال

    DMCA.com Protection Status