न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट- @ज्योति मौर्या जौनपुर
ग्राम सरैया तहसील सदर जिला जौनपुर में चकबंदी का प्रक्रिया चालू है, बताते चले की इस चकबंदी में जितने काश्तकार व किसान मजदूर सब लोग पीड़ित हैं कोई भी इस चकबंदी से संतुष्ट नहीं है।
ग्राम वासियों का मांग है कि हमारे गांव में ना चक मार्ग सही दिया गया है ना ही बंजर उसर नलकूप बाग बगीचा अंबेडकर पार्क अंबेडकर मूर्ति जो कि किसी के चक्र में तमाम बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी महोदय को दिनांक 15 7.2025 इस आशय से ग्राम वासियों ने प्रार्थना पत्र दिया कि गांव में चल रही चकबंदी सभी बिंदुओं का निस्तारण किया जा सके जिलाधिकारी महोदय द्वारा संज्ञान में लेते हुए प्रार्थना पत्र को हल्का चकबंदी अधिकारी व सहायक चकबंदी अधिकारी से आख्या रिपोर्ट देने के लिए प्रेषित किये
फूला देवी जो चकबंदी सदस्य हैं उनको भी अभी तक कोई चकमार्ग नहीं दिया और किसी के खेत में उड़ान चक बैठ गया तथा किसी का चक को आबादी में जोड़ा गया है मौके पर चक्र परिवर्तन का काम 70 फ़ीसदी किया गया है लेकिन कागजी कार्रवाई में चक्र परिवर्तन का कार्य पूरा किया जा चुका है जो की धारा 24 के अंतर्गत सब पूर्ण हो गया है और ग्राम वासियों का कहना है कि जो पैसा दे रहा है उसका चक सही तरीके से बैठाया जा रहा है। हम गरीब दलित मजदूर किसान पैसा ना होने के कारण हम लोगों का चक जैसे तैसे करके चक्र परिवर्तन का कार्य पूरा किया गया है।
-