न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बस्ती बंदरगान पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के उदईपुरदीपी गांव निवासी आंशू शर्मा पुत्र विजय प्रताप शर्मा घर से जौनपुर के लिए सुबह 7:00 बजे जा रहे थे कि जैसे ही बस्ती बंदगान पहुंचे थे कि वैसे ही पीछे से ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दिया और मोटरसाइकिल UP62R1577 ट्रैक्टर में फंस गया और घसीटते हुए थोड़ी दूर ले जाकर दोनों पैरों के जांघों पर से होते हुए ट्रैक्टर गुजर गया उधर हादसा होते ही ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया मौके पर आस पास के लोगों के द्वारा UP112 व एंबुलेंस को सूचना दिया गया मौके पर पहुंची पुलिस 112 व एंबुलेंस ने लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन लेकर आई जहां डॉक्टरों ने देखते हुए आंसू शर्मा को मृत घोषित कर दिया, सूचना पर पहुंचे परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे आसपास व क्षेत्र व गांव के लोग भी गमगीन दिखे बता दें कि आंशू शर्मा 6 माह पूर्व मुथूट गोल्ड लोन फाइनेंस में ट्रेनिंग दिए थे और आज जॉइनिंग के लिए जौनपुर जा रहे थे खुटहन थाना क्षेत्र जैसे ही पार किये थे और पेट्रोल पंप के आगे बस्ती बन्दगान पहुंचते ही थे कि ट्रैक्टर की चपेट में आ गए और हादसा हो गया जिसमें आंशू शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दे की पुलिस ने पिता की तहरीर पर भट्ठा में संचालित ट्रैक्टर वह अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, पुलिस ने बताया कि आगे की कार्यवाही प्रचलित है।
-