न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट- @लक्ष्मण कुमार चौधरी न्यूज़ अब तक
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरी का सिलसिला शुरू हो गया है, इसके कुछ महीने पहले लगातार दर्जनों चोरियां हुई, उन चोरियों का कोई खुलासा आज तक नहीं हो पाया. कितनी चोरियों के तो मुकदमे नही लिखे गए.
बीते एक हफ्तों के बीच आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरियां हो चुकी है, इसी बीच एक और चोरी का मामला सामने आया है, जहां मोबाइल की दुकान से ₹9 लाख रुपये का सामान और 1 लाख सैतालीस हजार रुपए नगद चोरी हो गया.
पूरा मामला खुटहन थाना क्षेत्र के शाहगंज रोड पर स्थित गोबरहां बाजार का है, जहां एस.एस. कम्युनिकेशन नाम की मोबाइल की दुकान में बीती रात 23 अगस्त 2025 को अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुसकर 19 पीस मोबाइल व नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. सुबह 6 बजे जब दुकानदार दुकान पर पहुँचा तो सटर का ताला टूटा व सटर एक फिट ऊपर उठा हुआ था, अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था. घटना के बाद पीड़ित ने डायल यूपी 112 को सूचना दिया. पुलिस मौके पर पहुँच छानबीन किया. पीड़ित शिवम उपाध्याय ने थाने पर लिखित शिकायत देते हुए घटना की पूरी जानकारी दी. शिवम उपाध्याय पुत्र देवदत्त उपाध्याय तुरकौली खुटहन के रहने वाले है।
-