खुटहन (जौनपुर) खालसापट्टी गांव निवासी व स्थानीय पत्रकार लक्ष्मण चौधरी के पिता ईश्वर प्रसाद चौधरी (70) का बुधवार 13 अगस्त को निधन हो गया, वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। बीमारी के कारण उनका स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा था। बुधवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्होंने तकरीबन 4:00 बजे शाम को अंतिम सांस ली।
स्वजनों में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ईश्वर प्रसाद के निधन की खबर मिलते ही क्षेत्रीय पत्रकार, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और गांव के लोग उनके घर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया।
पत्रकार लक्ष्मण चौधरी के पिता के निधन से पत्रकार समुदाय में भी शोक व्याप्त है। पत्रकार साथी दो मिनट मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए।
इस मौके पर पत्रकार प्रमोद पाण्डेय, जियालाल सोनी, पब्बर दूबे, संगम पाण्डेय, रिंकू उपाध्याय, राजेश कुमार, शिवसेन्द्र यादव 'बंटी", उमेश यादव, मोहम्मद ताज, दिलीप कुमार यादव, मनोज सिंह,रामानन्द प्रजापति RP, आदि तमाम लोग मौजूद रहे। लोगों ने कहा कि लक्ष्मण चौधरी के पिता सीधे सरल स्वभाव प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। देर शाम पिलकिछा घाट पर गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान परिजन, ग्रामीण और बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
-