रिपोर्ट- @विजय कुमार यादव आजमगढ़
मार्टिनगंज (आजमगढ़)। क्षेत्र के बिछियापुर (चितारा महमूदपुर) गांव में चक मार्ग पर लगे अंडरग्राउंड पाइप को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि हल्का लेखपाल महेंद्र कुमार ने ग्राम प्रधान और चुनावी माहौल में प्रभावशाली व्यक्ति सचिन पुत्र मानिक चंद के दबाव में आकर चक मार्ग के अंदर लगे लगभग 20 फीट लंबे पाइप को फावड़ा चलाकर उखाड़ दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त पाइप से होकर नाबदान का पानी तालाब में चला जाता था और अब तक किसी भी ग्रामीण को इससे कोई आपत्ति या नुकसान नहीं था। आरोप है कि लेखपाल ने खुद पाइप खोदकर निकालना शुरू किया और विरोध करने पर परिजनों को खरी-खोटी भी सुनाई। इस दौरान दो पाइप क्षतिग्रस्त भी हो गए।
दीपा पत्नी अरविंद यादव ने कहा कि हमारे गांव में पाटीदारों की आबादी जमीन से जबरन नाली निकालने की नीयत से ही चक मार्ग में अंडरग्राउंड पाइप को ध्वस्त किया गया है। उन्होंने निष्पक्ष जांच कराते हुए संबंधित लेखपाल पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
मामले की जानकारी होने पर उप जिलाधिकारी महोदय ने गंभीरता दिखाते हुए तहसीलदार को जांच का आदेश दिया है।
👉 #AzamgarhNews #Martinganj #SDMOrder #LekhpalaControversy #VillageDispute #UPNews #BreakingNews #GramPanchayat #ElectionMood #Bichiyapur
-