रिपोर्ट- @लक्ष्मण कुमार चौधरी
जौनपुर। जिले के पवारा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपा है। महिला का कहना है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर लगातार पांच वर्षों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और अब शादी से साफ इनकार कर रहा है। पीड़िता ने यह भी बताया कि वह इस समय दो माह की गर्भवती है, जिससे उसकी जिंदगी और भी संकट में पड़ गई है।
● होटल में ठहरे होने का भी प्रमाण-
प्रार्थनी (गुड़िया बदला नाम) थाना पवारा जौनपुर ने आरोप लगाया है कि रोहित यादव पुत्र कृपा शंकर यादव निवासी सोंगर बिरबलपुर, थाना पवारा, जनपद जौनपुर ने उसे शादी का झांसा देकर 5 वर्षों तक संबंध बनाए। दिनांक 23 जून 2025 को भी दोनों प्रयागराज स्थित बी0के0के0 होटल फूलपुर में ठहरे थे, जिसका प्रमाण होटल रजिस्टर और आईडी कार्ड से मिल सकता है।
● ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद-
महिला का कहना है कि आरोपी उसके गांव के आसपास सुनसान स्थानों पर भी लगातार मिलता रहा और शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीड़िता ने बताया कि उसके मोबाइल में आरोपी की स्वीकारोक्ति की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित है।
● दबाव में कराया बयान, मेडिकल नहीं हुआ-
पुलिस अधीक्षक को दी गई प्रार्थना पत्र में आरोप है कि आरोपी और उसके परिवार वालों ने पुलिस से साजिश करके पीड़िता का बयान बदलवा दिया तथा मेडिकल परीक्षण भी नहीं कराया गया। महिला का आरोप है कि अभियुक्त पक्ष ने कहा – “हमें तो सिर्फ तुम्हारा बयान बदलवाना था और मेडिकल नहीं कराना था, वो सब हमने करवा लिया है।”
● जान से मारने की धमकी-
महिला का आरोप है कि आरोपी पक्ष के लोग लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। यहां तक कि कहा गया कि “जहां भी जाओ, मैंने अपने लड़के को थाने से छुड़ा लिया है, अब तुम दर-दर की ठोकरें खाओ।” तुम्हारा साथ देने वाला नही है।
● घर से भी निकाला, स्कूल में भूखी-प्यासी-
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से तहरीर में बताया कि उसके परिवार वाले भी अब उसे घर में नहीं रख रहे हैं, जिससे वह इस समय पास के ही एक प्राथमिक विद्यालय में भूखी-प्यासी रह रही है। महिला ने गुहार लगाई है कि उसे न्याय दिलाया जाए और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
● मेडिकल परीक्षण और 164 का बयान कराने की मांग-
पीड़िता ने अपने प्रार्थना पत्र में मांग की है कि उसकी पुनः मेडिकल जांच कराई जाए और मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 का बयान दर्ज कराया जाए। साथ ही अभियुक्त और उसके परिवार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि उसे न्याय मिल सके।
-