रिपोर्ट- @लक्ष्मण कुमार चौधरी
जौनपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मा० राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण श्री गिरीश चंद्र यादव ने की। कार्यक्रम में मा० विधायक मड़ियाहूं डॉ० आर. के. पटेल, विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह "प्रिंशु", जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षकगण, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
● कार्यक्रम का शुभारंभ-
समारोह की शुरुआत अतिथिगणों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ की। इसके बाद लोक भवन सभागार लखनऊ से आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया और उनके उद्बोधन को सुना गया।
● अतिथियों का संबोधन-
-
राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को स्मरण करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र में आए बदलाव ने देश को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों के भविष्य का निर्माता बताते हुए कहा कि आपकी लगन और मेहनत से शिक्षा में लगातार सुधार हो रहा है।
-
विधायक डॉ. आर. के. पटेल ने कहा कि जहाँ शिक्षकों का सम्मान होता है, वहीं देश उन्नति करता है।
-
एमएलसी बृजेश सिंह “प्रिंशु” ने कहा कि माँ बच्चों की पहली शिक्षक होती है, किंतु शिक्षकों का आचरण और संस्कार समाज को नई दिशा देते हैं।
-
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने डॉ. राधाकृष्णन के शिक्षा क्षेत्र में योगदान को याद किया और सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
-
अंत में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज के पथप्रदर्शक होते हैं।
● शिक्षक एवं कार्मिकों का सम्मान-
● सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रस्तुतियाँ-
इस अवसर पर परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने शिक्षक दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। शिक्षकों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन दर्शन और उनकी शैक्षिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। साथ ही, विद्यालय विकास और शिक्षा में किए गए नवाचार साझा किए गए।
● उपस्थित लोग-
कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, खंड शिक्षा अधिकारी, अन्य जनपदीय अधिकारी, पत्रकार, गणमान्य नागरिक, शिक्षक-शिक्षिकाएँ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
-