रिपोर्ट- @लक्ष्मण कुमार चौधरी
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। मजदूरी कर जीवन-यापन करने वाले एक गरीब युवक के नाम पर जालसाजों ने करोड़ों रुपये का फर्जी टर्नओवर दिखाकर उसे जीएसटी विभाग का नोटिस भिजवा दिया। अचानक 4 करोड़ 42 लाख रुपये के कर बकाया का नोटिस मिलने पर पीड़ित के होश उड़ गए।
मोहल्ला धौरहरा निवासी रोहित कुमार सरोज, पुत्र लक्ष्मी शंकर सरोज ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता है। उसके पास इतनी पूंजी नहीं कि कोई व्यापार कर सके। लेकिन अज्ञात लोगों ने उसके आधार और पैन कार्ड का दुरुपयोग कर 24 करोड़ 55 लाख 80 हजार रुपये का कारोबार दिखाया और उस पर जीएसटी बकाया थोप दिया गया।
पीड़ित के अनुसार, उपायुक्त राज्य कर जौनपुर एवं सहायक आयुक्त जीएसटी विभाग की ओर से उसे यह नोटिस भेजा गया, जिसमें 4 करोड़ 42 लाख 4 हजार 400 रुपये कर जमा करने का निर्देश है।
थानाध्यक्ष के.के. सिंह ने बताया कि रोहित ने बुधवार को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, जीएसटी विभाग से आई टीम ने पीड़ित की आर्थिक स्थिति का वीडियो क्लिप बनाकर अपने साथ लिया है। पीड़ित ने प्रशासन से जालसाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।
-
