रिपोर्ट- लक्ष्मण कुमार चौधरी
जौनपुर। खुटहन थाना पुलिस टीम ने चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी गई तीन बकरियां, घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है।
थानाध्यक्ष खुटहन चंदन कुमार राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक महेंद्र यादव और रामजनम यादव समेत कोबरा टीम तथा पुलिसकर्मियों की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली।
कैसे हुआ खुलासा
पुलिस टीम रात में बनुआडीह इलाके में गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सेवईनाला भटपुरा के पास छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही तीनों आरोपी भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई–
राशिद उर्फ पुट्टू पुत्र अब्दुल कलाम, निवासी ग्राम शेख अशरफपुर, थाना खुटहन।
साहिल कुरैशी पुत्र लल्लन उर्फ सोहराब, निवासी ग्राम शेखपुर अशरफपुर, थाना खुटहन।
रेहान उर्फ मोटू पुत्र अरमान, निवासी ग्राम पोटरिया, थाना सरायख्वाजा, हाल निवासी काशीराम कॉलोनी, शाहगंज।
पुलिस पूछताछ में खुलासे
सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों ने कई वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की। आरोपियों ने बताया कि –
4/5 सितंबर की रात लवायन गांव से दो बकरियां चुराईं।
एक अन्य लाल रंग का बकरा जलालपुर, अंबेडकरनगर के पास से चुराया।
29 अगस्त की रात बहरीपुर गांव में एक घर से ₹2200 नगद, एक मोबाइल और एक अंगूठी चोरी की, जिसे बाद में ₹15,000 में बेच दिया।
बरामदगी
तीन बकरियां
घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल
एक सैमसंग एंड्रॉयड मोबाइल
नकदी ₹650 (राशिद के पास), ₹500 (साहिल के पास) और ₹400 (रेहान के पास)
आपराधिक इतिहास
तीनों अभियुक्त पहले से भी कई आपराधिक मामलों में वांछित रहे हैं। राशिद और साहिल पर खुटहन थाने में कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं, वहीं रेहान पर भी चोरी के प्रकरण दर्ज हैं।
गिरफ्तारी टीम
थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय, उ0नि0 महेंद्र यादव, उ0नि0 रामजनम यादव, हे0का0 दिनेश कुमार यादव, का0 रामदेव, का0 राजू यादव, का0 अजय कुमार, का0 अनुज, व का0 मानिन्द्र यादव शामिल रहे।
-
