रिपोर्ट- @लक्ष्मण कुमार चौधरी
जौनपुर में लगातार बढ़ रही गोली मारने की घटनाएं, उडली गांव में बदमाशों ने युवक को बनाया निशाना
जौनपुर न्यूज़ : जनपद में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन गोली मारने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे जनपद में दहशत और बढ़ गई है। ताजा मामला सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के उडली गांव का है, जहां रविवार रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर करना पड़ा।
● घटना ऐसे हुई-
गांव निवासी लालता यादव का पुत्र योगेंद्र उर्फ हसनु (40 वर्ष) रविवार की रात घर से करीब 150 मीटर दूर सड़क किनारे किसी व्यक्ति से बातचीत कर रहा था। तभी मोटरसाइकिल से पहुंचे तीन नकाबपोश बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
गोलियां लगने से योगेंद्र के कंधे और पेट में गंभीर चोटें आईं। गोलियों की आवाज सुनकर गांव में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए।
● परिजनों का बयान-
परिजनों ने बताया कि बदमाशों ने तीन गोलियां दागी थीं, जिनमें से एक मिस हो गई और दो शरीर में लगीं। डॉक्टरों ने दोनों गोलियां निकाल दी हैं।
● पुलिस की कार्रवाई-
● गांव में दहशत का माहौल-
अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावर मौके से फरार हो गए। फायरिंग की घटना के बाद से पूरे गांव का माहौल डर और खौफ से भरा हुआ है। वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
-