न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के जेसुपुर गांव निवासी आशा देवी (70 वर्ष), पत्नी सूर्यभान तिवारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
बुधवार को सूर्यभान तिवारी अपनी पत्नी को मायके मोलनापुर प्रताप नारायण मिश्र थाना खुटहन के घर लेकर जा रहे थे। रास्ते में शाहगंज-प्रयागराज मार्ग पर बनुवाडीह बाजार के पास सड़क के गड्ढे में अचानक उनकी बाइक चली गई। गड्ढे में गिरने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और आशा देवी मोटरसाइकिल से गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गईं।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन लाया गया। जहां डॉ. विशाल ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सिर गंभीर चोट लगने व अधिक रक्तस्राव होने से हादसे में उनकी मौत हो गई। महिला के नाक और कान से खून निकल रहा था।
मृतका के दो बेटे हैं – देवेंद्र नाथ तिवारी (55 वर्ष) और बजरंगी तिवारी (45 वर्ष)।
मौके से डॉक्टर विशाल और फार्मासिस्ट राजेन्द्र प्रसाद, सुशील कुमार यादव मौजूद रहे और अकेले रहे उनके पति की काफी मदद किये।
-