न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट- @लक्ष्मण कुमार चौधरी
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में 31 अगस्त 2025 को हुई तेज बारिश से राज कुमार रजक पुत्र स्वर्गीय नन्हे लाल रजक का घर का पिछला हिस्सा पूरी तरह धराशायी हो गया। हादसे में पीछे बना पशुशेड भी मलबे में तब्दील हो गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि लाखों रुपए के नुकसान हो गया।
दीवार गिर जाने से घर के पीछे से अंदर घुसने का रास्ता खुल गया है, जिससे परिजन अब रातभर जागकर घर की रखवाली करने को मजबूर हैं। परिवार को डर है कि कहीं असामाजिक तत्व पीछे से घुसकर चोरी न कर लें। इस समय क्षेत्र में तमाम चोरियां हो रही है।
सूचना पर मौके पर पहुँचे लेखपाल ने घटना का निरीक्षण किया और आपदा राहत कोष से मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से कई कच्चे और जर्जर मकान खतरे में हैं। प्रभावित परिवार ने प्रशासन से शीघ्र आर्थिक मदद और सुरक्षा की गुहार लगाई है।
1.भारी बारिश से पशुशेड गिरा, परिवार बेघर होने की कगार पर,रात रातभर जागकर कर रहे रखवाली।
2. जौनपुर में दीवार गिरने से खुला घर का रास्ता, परिवार डरा सहमा
3. बारिश ने उजाड़ा आशियाना, प्रशासन ने दिलाया राहत का भरोसा
-