रिपोर्ट- लक्ष्मण कुमार चौधरी
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के विशुनपुर बाजार में बृहस्पतिवार को सड़क हादसे में 55 वर्षीय मजदूर पूद्दन गौतम की मौत हो गई। वह पैदल घर लौट रहे थे, तभी राधिका इंटरनेशनल स्कूल, मलूकपुर की बस ने सामने से टक्कर मार दी।
घटना सराय मोहिउद्दीनपुर रोड ऊँचवाडीह मोड़ के पास हुई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह बस व चालक की पहचान कर उसकी तस्वीरें ले लीं। चालक की पहचान अमित सिंह पुत्र शैलेन्द्र सिंह निवासी पूराभूलन गांव के रूप में हुई है।
हादसे से गांव में मातम पसरा हुआ है और मृतक के बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
■ गांव में मातम-
अचानक हुए इस हादसे से ऊँचवाडीह गांव सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। लोगों का कहना है कि परिवार पहले ही कठिन हालात से जूझ रहा था और अब पूद्दन की मौत ने बच्चों को पूरी तरह बेसहारा कर दिया है।
■ खुटहन पुलिस ने कार्यवाही का भरोषादेकर आगे की कार्यवाही कर रही है।
-