रिपोर्ट- @लक्ष्मण कुमार चौधरी
स्थानीय मछलीशहर बाजार से बरईपार को जोड़ने वाली लगभग 8 किलोमीटर लंबी सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। दो महीने पहले ही इस मार्ग की पैचिंग कराई गई थी, लेकिन अब 200 से ज्यादा गड्ढे बन गए हैं।
एक साल में तीन बार बनी सड़क, फिर भी बदहाल-
बीते एक साल में इस मार्ग पर तीन बार मरम्मत और पैचिंग का काम कराया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि खराब सामग्री और तकनीक के इस्तेमाल की वजह से सड़क टिक नहीं पाई और बार-बार टूट रही है।
5000 से ज्यादा वाहनों का रोजाना आवागमन-
इस मार्ग से प्रतिदिन करीब 5000 से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। इसी रास्ते से कई बड़े बाजार भी जुड़े हैं। सड़क की हालत यह है कि इमरजेंसी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों से मछलीशहर पहुंचने में दो घंटे से ज्यादा समय लग जाता है।
विधायक ने विधानसभा में उठाया मुद्दा-
मुंगराबादशाहपुर विधायक पंकज पटेल ने विधानसभा में इस सड़क की मरम्मत और निर्माण में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। उनका कहना है कि यदि सड़क मानक के अनुसार बनी होती तो इतनी जल्दी नहीं टूटती।
शिकायत पर आईजीआरएस में मिला चौड़ीकरण का जवाब-
स्थानीय नागरिक सतीश दुबे की ओर से जब सड़क की खराब हालत को लेकर आईजीआरएस पर शिकायत की गई तो अधिकारियों ने खराबी की जानकारी देने के बजाय सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने की बात कही।
वर्जन-
-
