न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के ग्राम सरायखेम, थाना मुंगरा बादशाहपुर, तहसील मछलीशहर, जनपद जौनपुर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
📅 घटना की तारीख: 16 अक्टूबर 2025 (गुरुवार रात)
जौनपुर जिले के सरायखेम गांव में गुरुवार की रात ग्राम सभा की जमीन पर स्थापित शिवलिंग मूर्ति चोरी होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस शिवलिंग को गांव वालों ने पूजन विधि से स्थापित किया था।
पीड़ित गीता देवी पत्नी राजमनि बिन्द का आरोप है कि उनके पड़ोसी ही इस चोरी की घटना में शामिल हैं। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस सुबह करीब 9:40 बजे मौके पर पहुंची और पीड़ित पक्ष को थाने में लिखित तहरीर देने के लिए कहा गया।
मूर्ति चोरी की इस घटना से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। लोगों की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी करे और मूर्ति को बरामद करे। फिलहाल मामला जांच के अधीन है।
📝 रिपोर्ट: ज्योति मौर्या
📷 फोटो/वीडियो: NA
🔸#जौनपुर #मूर्ति_चोरी #शिवलिंग #उत्तरप्रदेश #CrimeNews #LocalNews
-