REG. No- UP-38-0008143


Jaunpur news : 10वीं की परीक्षा देकर घर जा रहे लड़कों की मोटरसाइकिल और बुलेट से भिड़ंत में 4 घायल हुए रेफर।

न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट- लक्ष्मण कुमार चौधरी Ab Tak Apke Sath

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के बनुवाडीह गांव के पास शुक्रवार को मोटरसाइकिल और बुलेट की आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। 

जानकारी के अनुसार, बद्दोपुर निवासी अमन गौतम पुत्र जय प्रकाश (16), प्रिंस पुत्र गुगु राजभर (16) और अंशु पुत्र छोटेलाल गौतम (17) शुक्रवार को खुटहन ग्राम विकास इंटर कॉलेज में परीक्षा देकर अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान शाहगंज की दिशा से धमौर गांव निवासी इलियास पुत्र अब्बास अपनी पत्नी के साथ बुलेट पर सवार होकर आ रहे थे। बनुवाडीह गांव के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें चारों लोग बुरी तरह घायल हो गए। 

हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। इस बीच उधर से गुजर रहे टोटो चालक समीर (23) ने मानवता दिखाते हुए सभी घायलों को अपने टोटो से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। 

प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने अमन, अंशु और इलियास की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल जौनपुर के लिए रेफर कर दिया। इस दौरान रेफर पर्ची बनाने को लेकर स्वजनों और अस्पताल कर्मचारियों के बीच कहासुनी भी हो गई। परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर बदसलूकी का आरोप लगाया। 

घायलों को रेफर करने के लिए परिजन कई बार 108 एंबुलेंस पर फोन करते रहे, लेकिन एंबुलेंस देर से पहुंची। अंततः लोगों ने निजी एंबुलेंस बुला ली। जब तक घायलों को निजी एंबुलेंस में लादा जा रहा था, तभी 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। हालांकि, गुस्से में लोगों ने निजी एंबुलेंस से ही घायलों को जौनपुर इलाज के लिए रवाना कर दिया। 

फिलहाल सभी घायलों का जिला अस्पताल जौनपुर में इलाज चल रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि 108 सेवा की देरी से एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।



-
और नया पुराने
🕓 00:00:00 | -- -- ----

Powerd by

ads

------- आपके अपनों की ख़बरें, इसे भी पढ़ें -------


    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال

    DMCA.com Protection Status