REG. No- UP-38-0008143


Jaunpur news : जौनपुर में भीषण सड़क हादसा : विंध्याचल से लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो ट्रक से टकराई, तीन की मौत, तीन घायल।


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रामपुर थाना क्षेत्र के गंधनवा गांव के यादवनगर तिराहे के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार, अम्बेडकर नगर जिले के रहने वाले श्रद्धालु विंध्याचल धाम दर्शन के लिए बोलेरो से गए थे। दर्शन के बाद लौटते समय बोलेरो अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई, रोने चिल्लाने की आवाज से सारा क्षेत्र गूंज उठा लोग एक दूसरे से उनकी मदद करने के लिए बोलते हुए दौड़ पड़े।

हादसे में बोलेरो सवार आलोक वर्मा, गुड़िया वर्मा और फूला देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुभाष वर्मा, अभिराम वर्मा और मंजू वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पहले भदोही के अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। 

पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया, जिससे आवागमन सामान्य हुआ। मौके पर डीएसपी मड़ियाहूं गिरेंद्र कुमार सिंह समेत पुलिस टीम पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

डीएसपी सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह बोलेरो की तेज रफ्तार और नियंत्रण खोना सामने आया है। सभी मृतक और घायल अम्बेडकर नगर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।






-
और नया पुराने
🕓 00:00:00 | -- -- ----

Powerd by

ads

------- आपके अपनों की ख़बरें, इसे भी पढ़ें -------


    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال

    DMCA.com Protection Status