REG. No- UP-38-0008143


Jaunpur news : जौनपुर में स्वदेशी मेले का भव्य आयोजन, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्य ने किया शुभारंभ।


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
संवाददाता जौनपुर- ज्योति मौर्या

बीआरपी इंटर कॉलेज मैदान में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेले का आयोजन भव्य रूप से किया गया। बुधवार को मेले के छठवें दिन मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर श्रीमती मनोरमा मौर्य, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर कपिल मुनि, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सहित अन्य गणमान्य प्रबुद्धजन ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक रंगों से हुई, जहां कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय करंजाकला की छात्राओं ने डांडिया नृत्य और लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति से प्रभावित होकर अतिथियों ने छात्राओं को अंगवस्त्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा भी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनका दर्शकों ने उत्साहपूर्वक आनंद लिया।

शुभारंभ के बाद सभी अतिथियों ने क्रमवार स्टालों का निरीक्षण किया और स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी कर ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से चेक वितरित किए गए।

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर श्रीमती मनोरमा मौर्य ने कहा कि “स्वदेशी सामानों की खरीददारी से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। हम सभी को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।”

वहीं, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर कपिल मुनि ने कहा कि “स्वदेशी मेला स्थानीय उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है। यह मेला प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करने में मील का पत्थर साबित होगा।”

इस दौरान लाभार्थी विकास विश्वकर्मा को ट्रैक्टर की चाबी प्रदान की गई और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि “देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का सपना है कि प्रत्येक नागरिक स्वदेशी वस्तुओं को अपनाए। मुख्यमंत्री जी के कुशल निर्देशन में यह अभियान घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है। जौनपुर में आयोजित यह स्वदेशी मेला इस दिशा में एक मजबूत कदम है, जिसे जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है।”

इस अवसर पर अतिरिक्त उप जिलाधिकारी सुनील कुमार, डीसी मनरेगा सुशील त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि हिमांशु पांडेय, कृषि वैज्ञानिक सुरेश कन्नौजिया, आर.के. सिंह, सहायक उद्योग जय प्रकाश सहित नगर पालिका के प्रतिनिधिगण और भारी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।



-
और नया पुराने
🕓 00:00:00 | -- -- ----

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال

    DMCA.com Protection Status