REG. No- UP-38-0008143


Sant Kabir Nagar : कोचिंग गई 12वीं की छात्रा से हैवानियत की हुई शिकार, सहेली की मदद से मकान मालिक ने किया रेप, हालत बिगड़ी


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।

संतकबीर नगर में 12वीं की छात्रा से नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म, आरोपी फरारसंतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद नगर पालिका क्षेत्र में 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि कोचिंग सेंटर संचालक ने छात्रा की सहेली की मदद से उसे नशीला पेय पिलाकर बेहोश किया और फिर दुष्कर्म किया। घटना के बाद छात्रा की हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
● घटना का विवरण-
जानकारी के अनुसार, 17 वर्षीय छात्रा शहर के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती है। शुक्रवार को वह कोचिंग के लिए गई थी। कोचिंग सेंटर बदरे आलम नामक व्यक्ति के मकान में चलाया जा रहा था।छात्रा की सहेली उसे कोचिंग सेंटर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक अन्य मकान में लेकर गई, जहां बदरे आलम पहले से मौजूद था। आरोप है कि दोनों की साजिश के तहत बदरे आलम ने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर छात्रा को पिला दिया। इसके बाद छात्रा बेहोश हो गई, और बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी वहां से भाग गया।
● पीड़िता की हालत बिगड़ी-
कुछ देर बाद छात्रा को होश आया तो उसे पेट में तेज दर्द और रक्तस्राव होने लगा। उसकी सहेली उसे लेकर संयुक्त जिला अस्पताल पहुंची। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने छात्रा को बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया। वर्तमान में छात्रा का इलाज खलीलाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
● पुलिस कार्रवाई-
पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी बदरे आलम और छात्रा की सहेली के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हैं। एएसपी सुशील कुमार सिंह ने कहा कि घटना गंभीर है और उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कराया है।एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीमें गठित की गई हैं। मामले की जांच तेजी से की जा रही है।


-
और नया पुराने
🕓 00:00:00 | -- -- ----

Powerd by

ads

------- आपके अपनों की ख़बरें, इसे भी पढ़ें -------


    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال

    DMCA.com Protection Status