जौनपुर। थाना खुटहन क्षेत्र में नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में पुलिस ने तत्पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अपहृत किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खुटहन थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित पिता ने थाना खुटहन में तहरीर देकर बताया कि उनकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री को दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को सूरज पुत्र ओमप्रकाश गौतम निवासी ग्राम लवायन थाना खुटहन बहला-फुसलाकर भगा ले गया।
पीड़ित ने बताया कि सूरज उसकी पुत्री से अक्सर बातचीत करता था और उसी बहाने उसे अपने साथ लेकर फरार हो गया। आरोप है कि लड़की को भगाने में महेश पुत्र रामधारी कन्नौजिया निवासी पनौली तथा आयुष पुत्र मदन निवासी पनौली ने सहयोग किया। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद किशोरी का कोई पता नहीं चल सका, जिसके बाद उन्होंने थाना खुटहन में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
पीड़ित की तहरीर पर थाना खुटहन पुलिस ने मु.अ.सं. 327/25, धारा 137(2)/61(2) बी.एन.एस. के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
● मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी-
थाना खुटहन पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 01 नवम्बर 2025 को गभीरन बाजार से अभियुक्त सूरज पुत्र ओमप्रकाश गौतम को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान अपहृत किशोरी को भी सकुशल बरामद कर थाना लाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अन्य नामजद अभियुक्तों की तलाश जारी है।
-
