रिपोर्ट- लक्ष्मण कुमार चौधरी
जौनपुर: खुटहन थाना क्षेत्र के कोकना गांव में ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत, दो युवक गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के कोकना गांव में रविवार सुबह करीब 11:20 बजे ट्रक और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दो लड़के गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया जाता है और उन्हें वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है।
जानकारी के अनुसार संगम उर्फ रत्नेश प्रजापति (19 वर्ष) पुत्र चंदे प्रजापति निवासी ग्राम नकवी थाना खुटहन तथा विकास प्रजापति (20 वर्ष) पुत्र सुभाष प्रजापति निवासी केकरचौर करौदीकला सुल्तानपुर (पट्टीनरेंद्रपुर), दोनों एचएफ डीलक्स बाइक पर सवार होकर खुटहन की तरफ जा रहे थे। जैसे ही कोकना में पहुंचे, वैसे ही शाहगंज की तरफ से आ रही ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो जाती है। टक्कर इतना भयानक था कि दो पहिया वाहन के परखच्चे उड़ जाते हैं। हादसे में दोनों लड़कों को गंभीर चोट आई है।
मौके पर जुटे स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों घायलों को मोटरसाइकिल पर बैठाकर नजदीक में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन ले जाया जाता है। कुछ ही समय में थाना खुटहन की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती है और क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल व ट्रक को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ करते हुए थाने पर ले जाती है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो जाता है।
थोड़ी ही देर बाद घर वालों को सूचना मिलती है और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन पहुंचते हैं। वहां हल्का-फुल्का प्राथमिक उपचार होने के बाद एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को जिला अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया जाता है।
विकास प्रजापति कोकना में अपनी बुआ के घर आया हुआ था। बता दें कि संगम उर्फ रत्नेश की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं, वहीं विकास के पैर व अन्य जगहों पर गंभीर चोट आई है। दोनों का इलाज जौनपुर में चल रहा है।
घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
-
