Report- लक्ष्मण कुमार चौधरी
● 4 नवंबर की रात दो दुकानों पर चोरों का धावा लाखो रुपये के समान पर हाथ साफ-
● पहले भी वेल्डिंग की इसी दुकान में हुई थी बड़ी चोरी लाखों रुपए के समान हुए थे गायब-
पीड़ित व स्थानीय लोगों के मुताबिक, इससे पहले भी इसी वेल्डिंग दुकान की छत का सीमेंट करकट हटाकर लाखों रुपये की चोरी की गई थी, जिसका आज तक खुलासा नहीं हो सका।
● लगातार हो रही चोरियां, पुलिस के हाथ खाली-
खुटहन थाना क्षेत्र में पिछले महीनों और सालों में दर्जनों चोरी की घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं, लेकिन किसी भी मामले में अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ और तमाम मामले में मुकदमा तक दर्ज नही हुआ और न ही किसी चोर को गिरफ्तार किया जा सका है। इससे क्षेत्रीय लोगों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर आक्रोश है।
● पीड़ितों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की-
इस ताज़ा मामले में लालता मिस्त्री पुत्र बैरागी निवासी ग्राम आलमपुर थाना खुटहन तथा मेडिकल स्टोर संचालक ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
● पुलिस जांच में जुटी या पुराने ढर्रे पर?
अब देखना यह है कि क्या इस बार भी मामले को पुराने तरीके से ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा या पुलिस चोरी के इस बढ़ते सिलसिले का खुलासा कर पाएगी।
-
