जौनपुर। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर पिलकिछा तिलवारी मेले में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 500 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं।
इस स्वास्थ्य शिविर का संचालन पारसनाथ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर की टीम ने किया। शिविर की अध्यक्षता कर रहे डॉ. यश के. पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान समय में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है, इसलिए लोगों को चाहिए कि अपने घर और आसपास की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा मच्छरों से बचाव के उपाय अपनाएं।
वहीं डॉ. द्रविण तिवारी, नस एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ ने लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां और योग के लाभ के बारे में बताया। शिविर में सहयोगी चिकित्सक डॉ. आर.के. गौतम और डॉ. अमित उपाध्याय भी मौजूद रहे जिन्होंने मरीजों का परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया।
शिविर के दौरान गांव के कई सम्मानित नागरिक जैसे प्रकाशचंद उपाध्याय, नरेंद्र उपाध्याय, जहाँगीर खान, भवानी प्रसाद शर्मा, शैलेन्द्र सहित अन्य लोगों ने सक्रिय सहयोग किया।
शिविर के आयोजक बजरंग दल संयोजक बृजेश दुबे एवं अभिषेक शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी डॉक्टरों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजन समाज के स्वास्थ्य जागरूकता के लिए बेहद आवश्यक हैं।
एडिटर- लक्ष्मण कुमार चौधरी
-
