रिपोर्ट- मोहम्मद वाकिब जौनपुर यूपी
जौनपुर। शाहगंज थाना क्षेत्र के सहावै गांव की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला समुन्दरी देवी पत्नी स्व. चौथी बीते बुधवार की सुबह से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हैं। दो दिनों से लगातार खोजबीन के बावजूद उनका कोई पता नहीं चल सका है, जिसके चलते परिवारजन बेहद चिंतित हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला का मानसिक संतुलन कुछ समय से ठीक नहीं रहता था। मंगलवार 26 नवंबर की सुबह वह अचानक घर से निकल गईं। दिनभर इंतजार के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटीं, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। रिश्तेदारों से पूछताछ के दौरान पता चला कि उन्हें शाम करीब 6 बजे शाहगंज रेलवे स्टेशन के पास दादर पुल के निकट देखा गया था। परिवारजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक वह वहां से जा चुकी थीं।
महिला के पुत्र प्रमोद कुमार मौर्य ने शाहगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है और बुजुर्ग महिला की तलाश में जुट गई है।
परिवार का कहना है कि दो दिनों से लगातार खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिलने से घर में मातम जैसा माहौल है और सभी व्याकुल हैं।
रिपोर्ट — मोहम्मद वाकिब, जौनपुर
-
