जौनपुर। कोयंबटूर में नौकरी करने वाला एक युवक आजमगढ़ जनपद के औरील (केवटाना) गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। मृतक की पहचान जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र के सुजथाकला निवासी नरेंद्र बिंद (22 वर्ष) पुत्र रामकिशुन बिंद के रूप में हुई है। वह कोयंबटूर की एक फैक्ट्री में हेल्पर का काम करता था और करीब 10 दिन पहले ही घर आया था। नरेंद्र अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था।
● मामा के गांव गया था युवक, फिर नहीं लौटा घर-
● तालाब के पास बेहोशी की हालत में मिला युवक-
स्थानीय युवक राम अवतार जब औरील (केवटाना) गांव के बाहर तालाब के पास पहुंचा तो उसे नरेंद्र बेसुध अवस्था में पड़ा मिला। उसने तत्काल परिजनों को सूचना दी और लोगों की मदद से नरेंद्र को अंबारी स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
● प्रेम-प्रसंग भी आया सामने-
●परिजनों ने लगाए मारपीट के आरोप-
क्षेत्राधिकारी किरन पाल सिंह के अनुसार मृतक युवक के परिवार ने लड़की प्रियंका के घरवालों पर मारपीट का आरोप लगाया है। हालांकि शरीर पर चोट के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं। पुलिस मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है।
● पोस्टमार्टम कराकर पुलिस कर रही जांच-
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है। प्रेम-प्रसंग, आपसी विवाद तथा हत्या—सभी कोणों पर जांच चल रही है।
-
