रिपोर्ट- लक्ष्मण कुमार चौधरी
शिलापट्ट के अनुसार यह कार्य ग्राम पंचायत सौरइयां पट्टी, विकास खंड—खुटहन में कराया जाना था। परियोजना का नाम “सभापति के घर से चारागाह तक सीसी रोड के साथ पक्की नाली निर्माण कार्य” दर्ज है। इस कार्य की स्वीकृत लागत 16.16 लाख रुपये बताई गई है। शिलान्यास तत्कालीन जनप्रतिनिधि द्वारा ग्राम प्रधान उर्मिला यादव, उनके प्रतिनिधि पति व ग्राम सचिव स्वदेश यादव एवं पूर्व खंड विकास अधिकारी गौरवेंद्र सिंह की उपस्थिति में किया गया था।
लेकिन मौके की हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। सड़क पर केवल आंशिक रूप से ईंट का ढांचा जोड़ाई कर बनाया गया है, बीच में नाली निर्माण के बाद खुली पड़ी है और कई जगह ईंटें व मलबा बिखरा हुआ है। बारिश के दिनों में यह रास्ता और भी खतरनाक हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि अधूरी नाली और टूटी सड़क के कारण आवागमन बाधित, दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और खेतों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य शुरू तो हुआ, लेकिन गुणवत्ता और समयसीमा का ध्यान नहीं रखा गया। दो साल बीतने को है, सड़क का पूरा न होना सरकारी योजनाओं की निगरानी पर सवाल खड़े करता है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग और प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच कराकर अधूरे कार्य को जल्द पूरा कराया जाए, ताकि सार्वजनिक धन का सही उपयोग हो सके और लोगों को राहत मिल सके।
ग्राम प्रधान और सचिव ने क्या कहा- ग्राम प्रधान पति प्रतिनिधि राम नयन यादव ने बताया कि आधा अधूरा पैसा पास हुआ है जिसकी वजह से कार्य अधूरा है पैसा पास होते ही अधूरा कार्य भी पूरा किया जाएगा वहीं नए सचिव ने कहा कि खंड विकास अधिकारी से बात कर कार्य को पूरा करने की बात चीत कर ली जाएगी जल्द ही अधूरा कार्य पूरा कर दिया जाएगा।
-
