न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट- लक्ष्मण कुमार चौधरी
सुल्तानपुर न्यूज़
रक्तदान जैसे महादान को जीवन का उद्देश्य बनाकर समाज को नई दिशा देने वाले जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर क्षेत्र अंतर्गत अखण्ड नगर विकास खण्ड के जय ज्ञान नगर उनुरखा निवासी कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने सोमवार को अपने जीवन का 16वां स्वैच्छिक रक्तदान किया। उन्होंने यह रक्तदान बिजेथुआ नाथ श्री हनुमान जी महाराज की प्रेरणा से किया।
रक्तदान के अवसर पर कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कहा कि
“रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। यह न केवल किसी जरूरतमंद के जीवन की रक्षा करता है, बल्कि रक्तदाता के भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी होता है।”
उन्होंने बताया कि नियमित रक्तदान करने से नकारात्मक भावनाओं से मुक्ति मिलती है और मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति स्वस्थ है तो उसे अवश्य रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि उसके द्वारा दिया गया रक्त किसी जरूरतमंद के लिए जीवनदायिनी साबित हो सकता है। कृषि विशेषज्ञ ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपना 15वां रक्तदान मई 2025 में किया था, जिसे एक पीड़ित और जरूरतमंद व्यक्ति को दिया गया था।
ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कहा कि आगे भी वह समय-समय पर जरूरतमंदों की सहायता के लिए इस पुण्य कार्य को निरंतर करते रहेंगे। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे आगे आकर निःस्वार्थ भाव से स्वैच्छिक रक्तदान करें और समाज के लिए मिसाल बनें।
उन्होंने अपने संदेश में कहा—
“मौका दीजिए अपने खून को किसी के रगों में बहने का,यह लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का।”
उन्होंने दोहराया कि रक्तदान महादान है और इससे बड़ा कोई दान नहीं।
Tags
सुल्तानपुर न्यूज़
-
