रिपोर्ट- लक्ष्मण कुमार चौधरी
Ultrasonics Society of India द्वारा प्रदान किया जाने वाला Dr. S. Parthasarathy Memorial Award 2024 (Best Paper Award) इस वर्ष प्रशांत श्रीवास्तव को उनके उत्कृष्ट शोध पत्र के लिए प्रदान किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान चेन्नई स्थित ईसवारी इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित एक अकादमिक कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया।
यह सम्मान अल्ट्रासोनिक्स के क्षेत्र में किए गए उच्चस्तरीय एवं नवाचारपूर्ण शोध कार्य के लिए दिया गया है, जिसे शैक्षणिक जगत में विशेष सराहना मिली है। इस शोध कार्य में डॉ. सचिन राय एवं डॉ. नवीन चौरसिया ने सह-लेखक के रूप में महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान दिया।
शोध कार्य का मार्गदर्शन प्रो. डॉ. प्रमोद कुमार यादव द्वारा किया गया, जिनके दूरदर्शी, सतत एवं प्रेरणादायी मार्गदर्शन से यह उपलब्धि संभव हो सकी।
इसके अतिरिक्त प्रो. डॉ. देवराज सिंह, प्रो. डॉ. गिरिधर मिश्रा, डॉ. पुनीत कुमार धवन, डॉ. आलोक वर्मा, डॉ. रमांशु पी. सिंह तथा डॉ. संदीप कुमार वर्मा के अकादमिक सहयोग, मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन के लिए भी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की गई।
शैक्षणिक जगत से जुड़े विशेषज्ञों ने इस उपलब्धि को शोध, नवाचार एवं गुणवत्तापूर्ण अकादमिक कार्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है। यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि संबंधित संस्थान एवं शोध समुदाय के लिए भी गौरव का विषय है।
-
