REG. No- UP-38-0008143


Jaunpur News : समाजवादी विचारों ने उन्हें बनाया छोटे लोहिया और SIR कार्य में समाजवादी PDA प्रहरी कर रहे गंभीर प्रयास- राममूर्ति वर्मा


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट- डॉ दशरथ यादव जौनपुर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज समाजवादी पार्टी जौनपुर के तत्वाधान में नगर के होटल रिवर व्यू में महान समाजवादी चिंतक छोटे लोहिया स्व. जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथि सादगी के साथ उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में मनाई गई तथा उनके विचारों पर चर्चा करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का पुनः संकल्प लिया। तत्पश्चात SIR कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।पुण्यतिथि कार्यक्रम एवं 
SIR कार्य की समीक्षा बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री विधायक टांडा राममूर्ति वर्मा जी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
सर्वप्रथम राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री विधायक टांडा राममूर्ति वर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल जी के जनपद आगमन पर बुके देकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया 
तत्पश्चात ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने सदन को कार्यक्रम से अवगत कराया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं विधायक टांडा राममूर्ति वर्मा ने कहा कि समाजवादी विचारों पर दृढ़ता के कारण स्व जनेश्वर मिश्र जी को छोटे लोहिया की उपाधि मिली आज उनकी पुण्यतिथि पर हम उनको नमन करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का पुनः संकल्प लेते हैं।
मुख्य अतिथि ने आगे कहा कि SIR कार्यक्रम को समाजवादी पार्टी ने गंभीरता से लिया और जमीन पर उतरकर समाजवादी प्रहरियों ने काम किया जो असंभव को संभव बनाने जैसा है।

आज भी देश एवं प्रदेश की सरकारों की साजिश के तहत SIR के आंड में NRC करवा रही है जिससे बड़ी  संख्या में PDA समाज के लोग मतदाता सूची से बाहर हो जाएं, लेकिन समाजवादी प्रहरी ऐसा करने नही देंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि स्व. जनेश्वर मिश्र जी समाजवादियों के आदर्श रहे उनके विचार उन्हें सदैव समाजवादियों का आदर्श बनाए रखेंगे।
उनके विचारों पर चलने के पुनः संकल्प के साथ उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
SIR कार्य को जनपद में समाजवादी प्रहरियों के सहयोग से शत प्रतिशत सफलता पूर्वक कराया जा रहा है इस कार्य के लिए समाजवादी पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता और जनता जनार्दन के सहयोग की सराहना करते हैं।
युवा मतदाता जो 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष के हो रहे हैं उनका फॉर्म 6 बड़ी संख्या में बनवाने का कार्य करेंगे।
छूटे और कटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से जोड़ने के लिए भी फॉर्म 6 बड़ी संख्या में भरवाने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम के बीच में ही समाजवादी पार्टी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव अशोक यादव एवं विजय बहादुर गौतम जी को अंबेडकर वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर ज़िलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व विधायक राजनरायन बिंद, प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, सुशील दुबे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपचंद राम, ज़िला उपाध्यक्ष गण श्यामबहादुर पाल, महेंद्र प्रताप यादव, हीरालाल विश्वकर्मा, राजेंद्र यादव टाइगर, डॉ जितेंद्र यादव, सुरेश यादव, रमापति यादव पूर्व प्रमुख, ज़िला सचिव गण राजदेव पाल, अजय त्रिपाठी, अशोक यादव, जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू, विजय बहादुर गौतम, जगन्नाथ यादव, डॉ शबनम नाज़, रत्नाकर चौबे, विधानसभा अध्यक्ष गण रामजतन यादव, वीरेंद्र यादव, निज़ामुद्दीन अंसारी, रामू मौर्य, नंदलाल यादव, अशोक यादव, दिलीप प्रजापति, शर्मिला रमेश, राम अभिलाष यादव, रजनीश मिश्र ने भी संबोधित किया।
पुण्यतिथि में तथा SIR समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से मछलीशहर की विधायक डॉ रागिनी सोनकर, पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, संजय सरोज,  राजेश यादव राजन, रुखसार अहमद, अनवारूल हक गुड्डू,गुलाब यादव, संजीव साहू,रीठी, भूपेश पाण्डेय, आजाद यादव नेता, सोनी सेठ, सुशीला यादव, अरविंद यादव, विवेक यादव,  राहुल त्रिपाठी, देवेंद्र साहू, अरशद अंसारी, धीरज बिंद, धर्मेंद्र सोनकर, बच्चा यादव सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।
कार्यक्रम के अंत में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल एवं राष्ट्रीय सचिव राम मूर्ति वर्मा ने पत्रकार बंधुओ से प्रेस वार्ता को संबोधित किया।


-
और नया पुराने
🕓 00:00:00 | -- -- ----

Powerd by

ads

------- आपके अपनों की ख़बरें, इसे भी पढ़ें -------


    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال

    DMCA.com Protection Status